अगले साल शुरू होगी दारा सिंह बायोपिक की शूटिंग

0
234

मुम्बई। स्वर्गीय दारा सिंह (रुस्तमे हिन्द) ने खेल जगत में, फिल्म जगत में, राजनीति में और सामजिक कार्यों में दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है।

हर क्षेत्र में उनका नाम इज़्ज़त के साथ लिया जाता है। अभिनेता दारा सिंह द्वारा लिखित ‘मेरी आत्मकथा’ को अब हरियाणा के स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है।

dara-singh

अब दारा सिंह की जीवनी पर किताब तैयार हो गयी है, जो दिसम्बर 2016 में रिलीज़ होगी और अगले साल दारा सिंह पर फिल्म बनेगी, जो 2018 में रिलीज़ होगी, यह जानकारी दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने दी।

आगे विंदू दारा सिंह ने कहा, ‘डैडी (दारा सिंह) की बायोग्राफी अंग्रेजी में लिखी गयी है, जोकि दिसम्बर में रिलीज़ की जायेगी और लोगों को उनके बारे में बहुत कुछ जानकारी मिलेगी। आज जिस तरह सुल्तान, दंगल इत्यादि फिल्में देश में बनी हैं और दारा सिंह जी के बारे में स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है। उससे लगता है कि लोग जरूर प्रभावित होंगे और दारा सिंह की तरह नए पहलवान जरूर पैदा होंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।’