Home Gossip/News दीपिका पादुकोण ने कहा, मेरी असल शुरूआत फिल्‍म पद्मवती से

दीपिका पादुकोण ने कहा, मेरी असल शुरूआत फिल्‍म पद्मवती से

0
दीपिका पादुकोण ने कहा, मेरी असल शुरूआत फिल्‍म पद्मवती से

मुंबई। बॉलीवुड में नौ साल पूरे कर चुकीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लगता है, जैसे उन्होंने फिल्म ‘पद्मावती’ के साथ ही अपने करियर की शुरूआत की हो और वह ऐसे चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए तैयार हैं।

deepika-padukone-007

दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘मुझे बिल्कुल ऐसा नहीं लगता कि मैं नौ साल पूरे कर चुकी हूं। अभी ऐसा लगता है कि मैंने सिर्फ शुरुआत की है। मुझे लगता है कि अभी बहुत कुछ करना है और मैं चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं और फिल्मों के लिए तैयार हूं।’

दीपिका पादुकोण ने शनिवार रात रेड कार्पेट के लक्स गोल्डन रोज अवार्ड में यह बात कही। अभिनेत्री ने कहा, “मैं इस चुनौतीपूर्ण यात्रा और अनुभव के लिए तैयार हूं।”

‘बाजीराव मस्तानी’ की अभिनेत्री इस बात से काफी उत्साहित हैं कि उनकी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ अब जपानी में बन रही है, जो संगीतमय होगी। -आईएएनएस