अभिनेता जॉन अब्राहम भी रखेंगे मराठी सिने जगत में कदम

0
209

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम भी प्रियंका चोपड़ा के नक्‍शेकद पर चल पड़े हैं। जी हां। जल्‍द ही जॉन अब्राहम मराठी सिने जगत में बातौर निर्माता कदम रखने जा रहे हैं।

मराठी फिल्म ‘फुगे’ के ट्रेलर लांच पर पहुंचे जॉन अब्राहम ने निर्देशक स्वप्ना वाघमारे जोशी को बधाई देते हुए कहा, “यह शानदार ट्रेलर है। मेरे अनुसार फिल्म अच्छा व्यापार करेगी। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि भविष्य में स्वप्ना के साथ मैं निर्माता या शायद कलाकार के रूप में काम करूं।”

john-abraham-001

इस मौके पर फोर्स 2 अभिनेता ने कहा, “मैं स्वप्ना के साथ पहले प्रोडक्शन पर काम कर रहा हूं और उम्मीद है कि यह मार्च से शुरू होगा। यह शानदार स्क्रिप्ट है। मैं इसके और उनके साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।”

जॉन ने कहा, ‘मुझे मराठी बोलने आती है, हालांकि मेरा व्याकरण अच्छा नहीं है लेकिन मुझे मराठी ‘मुल्गा’ (लड़के) कहलाने पर गर्व है क्योंकि मैं मुंबई में पला बढ़ा हूं। मैं बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढ़ा और मुझे यह जगह बहुत पसंद है।’

मराठी कलाकारों के साथ ट्रेलर के कार्यक्रम का हिस्सा बनने से अभिनेता काफी खुश हैं। उनका कहना है कि बॉलीवुड को मराठी और मलयालम सिनेमा से सीखने की जरूरत है। -आईएएनएस