पैन इंडिया स्टार प्रभास की अगली फिल्म की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण लीड भूमिका में नजर आएंगी।

Deepika Padukone 
Pan India Star Prabhas
इस बहुभाषी साइंस-फिक्शन फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन करने जा रहे हैं, जो कीर्ति सुरेश अभिनीत फिल्म’महानटी’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं।
इस फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज फिल्म प्रोडक्शन कंपनी करने जा रही है, जिसने हाल ही में मनोरंजन जगत में 50 वर्ष पूरे किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को 20 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा, जो काफी बड़ी रकम है। इतना ही नहीं, प्रभास इस फिल्म के लिए 50 करोड़ के आस पास की रकम लेने वाले हैं।
नाग अश्विन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का किरदार काफी दमदार है। ऐसा किरदार अभी तक भारतीय अभिनेत्रियों के हिस्से में नहीं आया और यह सभी के लिए हैरान कर देने वाला होगा।’
दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोजेक्ट को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘यह अविश्वसनीय यात्रा शुरू करने का अब और इंतजार नहीं होता।’














