Thursday, December 5, 2024
HomeLatest Newsगुजरात आंचल के लिए KindiBox ने विवेक शाह प्रोडक्‍शन से मिलाया हाथ

गुजरात आंचल के लिए KindiBox ने विवेक शाह प्रोडक्‍शन से मिलाया हाथ

उभरते हुए ओवर द टॉप प्‍लेटफॉर्म KindiBox ने अपने कारोबारी संबंधों को विस्‍तार देते हुए विवेक शाह प्रोडक्‍शन हाउस के साथ हाथ मिलाया है।

KindiBox And Vivek Shah Production
Vivek Shah, Vivek Shah Production

मिली जानकारी के अनुसार OTT कंपनी KindiBox ने गुजरात आंचल में कंटेंट एग्रीगेशन की जिम्‍मेदारी निर्माता और निर्देशक विवेक शाह की अगुवाई वाले प्रोडक्‍शन हाउस विवेक शाह प्रोडक्‍शन को सौंपी है।

OTT कंपनी ने विवेक शाह प्रोडक्‍शन हाउस को गुजरात आंचल के लिए इक्स्क्लूसिव कंटेंट एग्रीगेटर नियुक्‍त किया है, जो कंटेंट एग्रीगेशन के साथ साथ कुछ बेहतरीन कंटेंट और नवीन विचारों को कंपनी की स्‍वीकृति से निर्मित करने का अधिकार भी रखता है।

इस संबंध में विवेक शाह ने बात करते हुए कहा, ‘यकीनन, विवेक शाह प्रोडक्‍शन हाउस के लिए यह बड़ी उपलब्‍धि है। साथ ही हम खुश हैं कि KindiBox के माध्‍यम से हम मनोरंजन जगत की नयी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने में सफल होंगे। OTT मनोरंजन जगत के लिए समय की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है, विशेषकर कोरोना महामारी के कारण, क्‍योंकि सिनेमा हॉल बंद हैं।’

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments