मुम्बई। कॉकटेल और हैप्पी भाग जाएगी जैसी सफल फिल्मों में अपनी अदाकारी का रंग बिखेर चुकीं डायना पेंटी जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
ख़बर है कि अभिनेत्री डायना पेंटी ने जॉन अब्राहम की अगली एक्शन ड्रामा फिल्म शांतिवन, जो अस्थायी नाम है, के लिए हां कह दिया है।
सूत्रों के अनुसार डायना पेंटी को फिल्म शांतिवन की पटकथा काफी रोचक लगी और फिल्म में डायना का किरदार उनकी पुरानी फिल्मों से काफी अलग है। यह डायना पेंटी की पहली एक्शन ड्रामा फिल्म होगी।
गौरतलब है कि डायना पेंटी अभिनेता फरहान अख्तर के साथ फिल्म लखनऊ सेंट्रल में नजर आएंगी, जो पहले कृति सैनन को ऑफर हुई थी।