Home Latest News फिल्‍म जॉली एलएलबी 2 के तेलुगू रीमेक में हो सकते हैं वेंकेटेश

फिल्‍म जॉली एलएलबी 2 के तेलुगू रीमेक में हो सकते हैं वेंकेटेश

0
फिल्‍म जॉली एलएलबी 2 के तेलुगू रीमेक में हो सकते हैं वेंकेटेश

हैदराबाद। जैसा कि हमने अपनी पिछली ख़बर में बताया था कि दक्षिण भारत में अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत जॉली एलएलबी 2 का रीमेक बनने जा रहा है।

इस मामले में नया अपडेट यह है कि फिल्‍म के तेलुगू रीमेक में अक्षय कुमार वाली भूमिका अनाड़ी अभिनेता वेंकटेश निभा सकते हैं। बता दें कि इससे पहले वेंकटेश अक्षय कुमार अभिनीत फिल्‍म ओएमजी : ओह माय गॉड के तेलुगू रीमेक में परेश रावल वाला किरदार निभा चुके हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्‍म की शूटिंग दिसंबर 2017 के आस पास शुरू हो सकती है क्‍योंकि फिलहाल निर्माताओं का पूरा ध्‍यान पवन कल्‍याण अभिनीत फिल्‍म पर है, जिसका निर्देशन त्रिविक्रम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि Haarika Haasine क्रिएशन्‍स ने जॉली एलएलबी 2 के तेलुगू रीमेक अधिकार 1.75 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। हालांकि, फिल्‍म निर्माता एस राधाकृष्‍ण ने रीमेक अधिकार कीमत का आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया।