ख़बर है कि सैफ अली ख़ान की पाइपलाइन में पड़ी एक फिल्म का निर्देशन एयरलिफ्ट फेम निर्देशक राजा कृषण मेनन कर सकते हैं।
पिछले साल फिल्म निर्माण क्षेत्र की कंपनी अबुंदांतिया एंटरटेनमेंट ने घोषण की थी कि वे इरोज इंटरनेशनल एवं एलुंबरा एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर एक इंग्लिश फिल्म का रीमेक बनाएगी, जिसमें मुख्य भूमिका के लिए सैफ अली ख़ान के नाम पर मोहर लगाई गई थी।
दरअसल, यह फिल्म एक अंग्रेजी फिल्म शेफ का रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन राजा कृष्ण मेनन कर सकते हैं, ऐसी ख़बर है। हालांकि, मेनन का कहना है कि वे शेफ की कहानी पर विचार कर रहे हैं। यदि उनको करने लायक कुछ मिला तो जरूर करेंगे, क्योंकि उनको फ्रेम टू फ्रेम बनाने में बिलकुल रुचि नहीं है।
अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट के अनुसार, Jon Favreau की शेफ भारतीय सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है। इसलिए, उसने इस फिल्म को भारतीय सिनेमा के लिए बनाने पर विचार किया। इतना ही नहीं, शेफ के निर्माता, निर्देशक एवं लेखक Jon Favreau भी फिल्म के भारतीय संस्करण को लेकर काफी उत्सुक हैं।
हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि यह फिल्म कब तक देखने को मिलेगी, क्योंकि अभी तक निर्देशक की खोज पूरी नहीं हुई। राजा कृष्ण मेनन भी विचार कर रहे हैं। मतलब पक्की हां नहीं।
#SaifAliKhan #JohnFavreau #Chef #AbundantiaEntertainment #ErosInternational #AlumbraEntertainment