Home Gossip/News नाना पाटेकर को गोदावरी गौरव

नाना पाटेकर को गोदावरी गौरव

0
नाना पाटेकर को गोदावरी गौरव

सुप्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर को गोदावरी गौरव से सम्‍मानित किया जाएगा। यह सम्‍मान नासिक की एक स्‍थानीय कुसुमाग्रज प्राथीस्‍थान संस्‍था द्वारा स्‍थापित किया गया है।।

नाना पाटेकर को पुरस्‍कार के रूप में 21000 रुपये धन राशि एवं यादगारी चिन्‍ह प्रदान किया जाएगा। यह सम्‍मान मराठी लेखक मधु मांगेश कार्णिक द्वारा 10 मार्च 2016 को दिया जाएगा।

इस दिन सुपसिद्ध कवि एवं लेखक विष्णु वामन शिरवाडकर की पुण्‍य तिथि है, जो कुसुमाग्रज के नाम से भी जाने जाते थे।