रॉकी हैंडसम का हैंडसम ट्रेलर, देखा क्‍या ?

0
190

मॉडल से एक्‍शन हीरो तक का सफर तय कर चुका जॉन अब्राहम जल्‍द अपनी अगली फिल्‍म रॉकी हैंडसम लेकर हाजिर होंगे। टी सीरीज कंपनी की तरफ से एयरलिफ्ट के साथ साथ इस फिल्‍म के ट्रेलर को यूट्यूब पर भी रिलीज किया गया। 20 जनवरी 2016 को रिलीज हुए रॉकी हैंडसम के ट्रेलर को 34 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

इसको देखने के बाद साढ़े 19 हजार लोगों ने लाइक बटन दबाकर लाइक का खुलासा किया, जबकि 9 सौ के करीब लोगों ने डिस्‍लाइक बटन दबाकर अपनी राय प्रकट की। अभिेनेता जॉन अब्राहम की होम प्रोडक्‍शन फिल्‍म का निर्देशन निशिकांत कामत कर रहे हैं। जॉन मद्रास कैफे जैसी सफलता दोहराने के मूड में हैं।

फिल्‍म का ट्रेलर काफी अच्‍छा है। ट्रेलर देखने के बाद रॉकी हैंडसम की कहानी देखने को मन में जिज्ञासा उठती है।