यूट्यूब पर छाया हुआ है ‘सुन साथिया’

0
282

अपनी म्‍युजिकल, रोमांटिक एवं सैड स्‍टोरी आधारित फिल्‍म ‘आशिकी 2’ से हर दिल अजीज बन चुकी श्रद्धा कपूर इन्‍होंने काफी खुश नजर आ रही हैं।

श्रद्धा कपूर ने अपनी खुशी को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘गीत ‘सुन साथिया’ को देखने वालों की संख्या 30 मिलियन के पार। प्यार और डांस के लिए धन्यवाद।’ हालांकि, इन दिनों श्रद्धा कपूर ‘रॉक ऑन 2’ और ‘बागी’ के लिए तैयारी कर रही हैं।

डांस आधारित फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर एवं वरुण धवन पर यह रोमांटिक गीत फिलमाया गया है। यूट्यूब पर ‘सुन साथिया’ को देखने वालों की संख्या 30 मिलियन के आंकड़े को पार चुकी है।