मुम्बई। मनोरंजन की दुनिया में यौन शोषण और कास्टिंग काउच का मामला हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। लेकिन, हाल ही में हॉलीवुड फिल्म निर्माता हार्वी वाइनस्टीन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद हिंदी फिल्म जगत में भी इस बारे में खुलकर चर्चा होने लगी है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एकता कपूर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मनोरंजन जगत में केवल निर्माता और प्रभाव रखने वाले लोग ही यौन संबंध बनाने के लिए पहल नहीं करते बल्कि यहां अभिनेता भी काम पाने के लिए सामने से ऐसी पेशकश करते हैं। Oops! एकता कपूर के लिबास ने दिया धोखा, फोटो हुई वायरल
फिल्म और धारावाहिक निर्माता एकता कपूर ने कुछ निर्माताओं का हवाला देते हुए कहा, ‘मुझे बहुत सारे निर्माताओं ने बताया है कि कलाकार काम पाने के लिए सामने से यौन संबंध बनाने के लिए पेशकश करते हैं।’
एकता कपूर ने कहा, ‘रात के दो बजे कोई अभिनेत्री किसी निर्माता से मिलती है और अपनी स्वयं इच्छा से संबंधों के लिए तैयार होती है। कुछ दिन बाद अभिनेत्री निर्माता से काम मांगती है। निर्माता मना कर देता है, ऐसे में आप किसी को पीड़ित कहेंगे। दरअसल, निर्माता पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को अलग रखते हैं।’
दरअसल, एकता कपूर मनोरंजन जगत में यौन शोषण और कास्टिंग काउच जुड़े मामलों का दूसरा पहलू देखने की वकालत कर रही हैं।