Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/Newsइमरान हाशमी की एक और हॉरर फिल्‍म इजरा की शूटिंग शुरू

इमरान हाशमी की एक और हॉरर फिल्‍म इजरा की शूटिंग शुरू

इमरान हाशमी के खाते में एक और हॉरर फिल्‍म शामिल होने जा रही है। इमरान हाशमी ने अपनी अगली फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर दी है, जो मलयालम फिल्‍म इजरा की रीमेक होगी।

इमरान हाशमी अभिनीत इस हॉरर फिल्‍म की शूटिंग मॉरिशस में होगी। टी सीरीज की ओर से मुहूर्त की तस्‍वीरें जारी कर दी गई हैं।

गौरतलब है कि मलयालम फिल्म इजरा में लीड भूमिका पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभायी थी और मुख्‍य अभिनेत्री का किदार प्रिया आनंद ने अदा किया था। कहा जा रहा है कि इस फिल्‍म में भी लीड भूमिका प्रिया आनंद निभा सकती हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं हुई है।

टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘हमारा अगला प्रोजेक्‍ट, इमरान हाशमी अभिनीत ‘इजरा’ की शूटिंग मॉरीशस में शुरू। पहला दिन का मुहूर्त शॉट। जय कृष्णन निर्देशित।’

बता दें कि साल 2017 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म इजरा का निर्देशन जय कृष्णन ने ही किया था। इस फिल्‍म की कहानी डिबुक बॉक्‍स में बंद बुरी आत्‍मा के बारे में है, जो गलती से आजाद हो जाती है और दंपति समेत उनके अनजन्‍मे बच्‍चे को खत्‍म करने का प्रयास करने लगती है।

Jay Krishnan, Malayalam Ezra, Ezra Movie, Priya Anand, Emraan Hashmi, Bhushan Kumar,

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments