मुम्बई। बोल्ड और ब्यूटी ईशा गुप्ता के अब तक के सबसे हॉट फोटोशूट की हल्की सी झलक सामने आ चुकी है, जो आपकी आंखों से सीधे दिल ओ दिमाग की गहराईयों में उतरेगी।
अजय देवगन के साथ फिल्म बादशाहो में अहम भूमिका निभाने वाली ईशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने एक हॉट फोटोशूट की हल्की सी झलक शेयर की है।
अर्जुन मार्क की ओर से शूट किए जा रहे फोटो सेश्न की झलक में ईशा गुप्ता काफी बोल्ड सीन दे रही हैं, जिनको देखकर आपकी सांसें थम सकती हैं और आपके दिल से एक ही आवाज निकलेगी, ओह माय गॉड! कितनी हॉट है यार।
क्या लाइव चैट सेशन को हिट करने के लिए नरगिस फाखरी ने शेयर की सेक्सी फोटो?
इस वीडियो को शूट करने वाले अर्जुन मार्क ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘एक फोटोशूट की हल्की सी झलक, जिसे कुछ सीमाएं पार करनी चाहिए।’
अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रशंसकों से कहा, ‘जल्द ही।’ हाल ही में अभिनेत्री ईशा गुप्ता को अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम में देखा गया था।