Tuesday, December 10, 2024
HomeGossip/Newsईशा गुप्‍ता के अब तक सबसे हॉट फोटोशूट की हल्‍की सी झलक

ईशा गुप्‍ता के अब तक सबसे हॉट फोटोशूट की हल्‍की सी झलक

मुम्‍बई। बोल्‍ड और ब्‍यूटी ईशा गुप्‍ता के अब तक के सबसे हॉट फोटोशूट की हल्‍की सी झलक सामने आ चुकी है, जो आपकी आंखों से सीधे दिल ओ दिमाग की गहराईयों में उतरेगी।

अजय देवगन के साथ फिल्‍म बादशाहो में अहम भूमिका निभाने वाली ईशा गुप्‍ता ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अपने एक हॉट फोटोशूट की हल्‍की सी झलक शेयर की है।

Esha Gupta Instagram

अर्जुन मार्क की ओर से शूट किए जा रहे फोटो सेश्‍न की झलक में ईशा गुप्‍ता काफी बोल्‍ड सीन दे रही हैं, जिनको देखकर आपकी सांसें थम सकती हैं और आपके दिल से एक ही आवाज निकलेगी, ओह माय गॉड! कितनी हॉट है यार।

क्‍या लाइव चैट सेशन को हिट करने के लिए नरगिस फाखरी ने शेयर की सेक्‍सी फोटो?

इस वीडियो को शूट करने वाले अर्जुन मार्क ने अपने इंस्‍टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘एक फोटोशूट की हल्‍की सी झलक, जिसे कुछ सीमाएं पार करनी चाहिए।’

Coming Soon.. film by @arjun.mark

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

अभिनेत्री ईशा गुप्‍ता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रशंसकों से कहा, ‘जल्‍द ही।’ हाल ही में अभिनेत्री ईशा गुप्‍ता को अक्षय कुमार की फिल्‍म रुस्‍तम में देखा गया था।

Coming soon… film by @arjun.mark

A post shared by Esha Gupta (@egupta) on

More News

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments