मुम्बई। जैसा कि हम जानते हैं कि अक्षय कुमार और तापसी पन्नु फिल्म बेबी के बाद फिल्म नाम शबाना में एक बार फिर से एक साथ काम रहे हैं, जो 31 मार्च 2017 को रिलीज होने जा रही है।
फिल्म नाम शबाना के रिलीज से पहले एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें तापसी पन्नु लड़कियों को कुछ सिखाने का प्रयास कर रही हैं।
मगर, इस वीडियो में अभिनेता अक्षय कुमार को तापसी पन्नु का जबरदस्त कोहनी मार वार झेलना पड़ रहा है। अक्षय कुमार तापसी के एक वार से ही जमीन पर ढेरी हो जाते हैं।
दरअसल, अभिनेता अक्षय कुमार और तापसी पन्नु अभिनीत इस वीडियो को जागरूकता फैलाने और फिल्म नाम शबाना का प्रचार करने के लिए तैयार किया गया है।
इस वीडियो को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर खाते पर शेयर करते हुए लिखा, ‘बर्फ न हों, क्रिया पर प्रतिक्रिया करें क्योंकि सबसे बड़े हथियार आपके भीतर हैं। देखो, सीखो और कोहनी मार के साथ अपनी हलचल दिखाओ। क्या पता कब काम आ जाए।
यह वीडियो हर लड़की को देखना चाहिये, चाहे वो आपकी प्रेमिका हो, बहन हो, मां हो या बेटी हो।