मुंबई । अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन तले बनी पहली फिल्म ‘एनएच10’ को एक साल पूरा हो गया है और अब अगली फिल्म ‘फिल्लौरी’ की शूटिंग अगले माह शुरू हो जाएगी।
अनुष्का ने ट्वीट किया, “मेरी फिल्म ‘एनएच10’ को एक साल पूरा हो गया है। इसका सफर काफी मुश्किल था, लेकिन फलदायक भी। फिल्म के सदस्यों और कलाकारों को शुक्रिया, जिन्होंने यह काम संभव बनाया।”
नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित ‘एनएच10’ एक रोमांचक फिल्म थी, जिसमें नील भूपलम और अनुष्का मुख्य भूमिका में थे।
अनुष्का अब ‘फिल्लौरी’ की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। वह इस फिल्म की सह-निर्माता होंगी और इस फिल्म में मुख्य किरदार भी निभाएंगी।
अभिनेत्री ने लिखा, “यह काफी खुशी की बात है कि ‘एनएच10’ को एक साल पूरा हुआ है और हम क्लीन स्लेट फिल्म्स में इस अप्रैल की शुरुआत में ही अपनी अगली फिल्म ‘फिल्लौरी’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।”
इस फिल्म में अनुष्का के साथ गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा भी हैं, जिसका निर्देशन अन्शाई लाल करेंगे। (आईएएनएस)