पिछले साल अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म मिशन मंगल को निर्देशित करने वाले जगन शक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ने का समाचार प्राप्त हुआ है।
ख़बरों के अनुसार जगन शक्ति मुम्बई में अपने दोस्तों से मिलने आए थे और अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें इलाज के लिए तत्काल एक सबअर्बन अस्पताल में पहुंचाया गया। जगन शक्ति के ब्रेन में ब्लड क्लॉट बना है, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जगन शक्ति पिछले 24 घंटों से अस्पताल में भर्ती हैं। जगन शक्ति ने ‘मिशन मंगल’ से ही बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपनी पारी शुरू की थी। इससे पहले जगन शक्ति कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं।
इसके अलावा जगन शक्ति एक तमिल फिल्म कथ्थी के हिंदी रीमेक इक्का पर काम करने वाले हैं। पहले इस फिल्म में एआर मुरुगदॉस के साथ अक्षय कुमार काम करने वाले थे। लेकिन, किसी कारण बात किसी सकारात्मक नोट पर खत्म न हो सकी।