गुजरात मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन का फैसला, नहीं दिखाई जाएगी फिल्म पद्मावत!

0
230

मुम्बई। सर्वोच्च अदालत और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद भी गुजरात में फिल्म पद्मावत का रिलीज होना मुश्किल है।

शनिवार को गुजरात मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के निर्देशक राकेश पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमने फैसला किया है कि पूरे गुजरात में फिल्म को प्रदर्शित नहीं​ किया जाएगा। हर कोई डरा हुआ है। कोई मल्टीप्लेक्स नुकसान उठाने के लिए तैयार नहीं है। हम नुकसान क्यों सहन करें?’

गौरतलब है कि गुजरात सरकार की ओर से फिल्म पद्मावत की रिलीज पर लगी रोक गुरूवार को सर्वोच्च अदालत के आदेश के बाद हट गई थी। हालांकि, करणी सेना की धमकी के बाद फिल्म पद्मावत की शांतिमय रिलीज पर संदेह के बादल बने हुए हैं।

बता दें कि दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पद्मावत के साथ रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की पैडमैन गणतंत्र दिवस की जगह 9 फरवरी 2018 को रिलीज होगी।

उधर, हरियाणा में भी राजपूत समाज की ओर से सड़कों पर उतरकर फिल्म पद्मावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

रोष प्रदर्शन की अगुवाई करने वालों ने धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि फिल्म पद्मावत रिलीज हुई तो सिनेमा घरों को आग लगा दी जाएगी।