जी हां, करण जौहर के बैनर तले बनी जान्हवी कपूर अभिनीत ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ की रिलीज को लेकर एक बड़ा एलान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार शरण शर्मा निर्देशित गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल को सिनेमा घरों में रिलीज करने की बजाय नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी तक घोषित नहीं की गई।
बता दें कि इससे पहले भी करण जौहर का बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स सुशांतसिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीस अभिनीत फिल्म ड्राइव को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर चुका है।
फिल्म रिलीज से जुड़े इस फैसले का एलान करते हुए नेटफ्लिक्स की ओर से एक वीडियो भी रिलीज किया गया है। इस वीडियो में असली गुंजन सक्सेना की तस्वीरों के साथ जान्हवी कपूर की आवाज में गुंजन सक्सेना के जीवन से जुड़ी कुछ बातों को शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि यह फिल्म लखनऊ शहर की रहने वाली फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की बायॉपिक है। इस फिल्म में गुंजन सक्सेना का किरदार जान्हवी कपूर ने निभाया है। जान्हवी कपूर के अलावा फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी और विनीत कुमार अहम भूमिका में नजर आएंगे।
धर्मा प्रोडक्शन्स और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल का निर्देशन वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ के असोसिएट डायरेक्टर शरण शर्मा ने किया है।