पिछले साल तेलुगू सिनेमा में फिल्म चाणक्य से कदम रखने वाली जरीन खान लगभग दो साल लंबे अंतराल के बाद अपने अभिनय से हिंदी सिनेमा प्रेमियों को निहाल करने आ रही हैं।
जरीन खान ‘अंग्रेजी में कहते हैं’ फेम निर्देशक हरीश व्यास की फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में जरीन खान के साथ अंशुमन झा स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।
फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले की कहानी गे वीर और लेस्बियन मानसी के इर्दगिर्द चक्कर लगाती है, जो दोस्त हैं। दोनों एक रोड ट्रिप पर निकलते हैं। इस फिल्म में मानसी का किरदार जरीन खान निभा रही हैं।
फिल्म की शूटिंग दिल्ली, नोएडा और धर्मशाला में हुई है। इस बारे में बात करते हुए जरीन खान ने कहा, ‘फिल्म की कहानी मेरे दिल के करीब है। मुझे लगता है कि फिल्म एक ऐसी कहानी पर आधारित है, जो सभी को बताई जानी चाहिए। सेक्शन 377 मंजूर होने के बाद भी कुछ ऐसे परिवार हैं, जहां आप अपने सेक्शुअल ओरिएंटेशन को कबूल नहीं कर सकते।’
जानकारी के अनुसार ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सवों में दिखाया जा चुका है। पिछले साल न्यूयॉर्क के मैनहैटेन में आयोजित हुए साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसे बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिल चुका है। इसके अलावा फिल्म ने राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया था, जो जनवरी में आयोजित हुआ था।
बता दें कि जरीन खान और अंशुमन झा अभिनीत फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले मार्च 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन, कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के चलते फिल्म रिलीज न हो सकी। अब निर्माता निर्देशक इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का मन बना चुके हैं।