मुम्बई। पिछले सप्ताह 19 मई 2017 को बॉक्स ऑफिस पर हाफ गर्लफ्रेंड और हिंदी मीडियम ने एक साथ दस्तक दी थी। जहां युवा स्टार कास्ट वाली रोमांटिक फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड को उम्मीद अनुसार ओपनिंग मिली। वहीं, इरफान खान और सबा कमर अभिनीत हिंदी मीडियम की शुरूआत भी बुरी नहीं रही।
जानकारी के मुताबिक अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत हाफ गर्लफ्रेंड ने शुक्रवार को 10.27 करोड़ का व्यवसाय किया, जिसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी। फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड ने शनिवार को हल्की की बढ़त के साथ 10.63 करोड़ का कारोबार किया। इसके अलावा रविवार को फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का व्यवसाय 11.14 करोड़ रुपये के आस पास रहा। इस तरह फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड पहले तीन दिन में 32.04 करोड़ का अच्छा कारोबार करने में सफल रही।
वहीं, दूसरी ओर इरफान खान और सबा कमर अभिनीत फिल्म हिंदी मीडियम ने शुक्रवार को 2.81 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ अच्छी शुरूआत की। फिल्म हिंदी मीडियम के लिए दूसरा दिन काफी बढ़िया रहा क्योंकि इस दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ का कारोबार किया। हिंदी मीडियम ने रविवार को 5.50 करोड़ का अद्भुत कारोबार करते हुए पहले तीन दिन में 12.56 करोड़ के आंकड़े को छू लिया, जो काफी अच्छा है।