नई दिल्ली। खुद को बिजॉय नांबियार का सबसे बड़ा प्रशंसक मानने वाले अभिनेता हर्षवर्धन राणे को फिल्मकार की आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।
यह फिल्म 1988 में बनी मणिरत्नम की फिल्म ‘अग्निनैतचैतिरम’ की रीमेक होगी। फिल्म में धनुष भी हैं। अगस्त में शुरू होने वाली इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दी गई है।
हर्षवर्धन ने आईएएनएस को बताया, “मैं बिजॉय की फिल्मों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मैंने पांच महीने इंतजार किया है। लेकिन मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है और अनिश्चितकालीन समय तक इसका इंतजार करूंगा। अगर मैं किसी चीज में प्यार और विश्वास रखता हूं तो उसे पूर्णतया बिना शर्त करता हूं।”
पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन के साथ ‘सनम तेरी कसम’ में काम कर चुके हर्षवर्धन अभिनेता जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म ‘सत्रह को शादी है’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वह छोटे शहर के शर्मीले लड़के की भूमिका में हैं।
-आईएएनएस













