मुम्बई। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म हाउसफुल 3 ने शुक्रवार को पहले ही दिन 15.21 करोड़ का कलेक्शन किया और इसके साथ हाउसफुल 3 अक्षय कुमार की पहले दिन सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली दूसरी फिल्म बन गई।
बॉलीवुड हंगामा डॉट के अनुसार हाउसफुल 3 ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 15.21 करोड़ का कलेक्शन किया, हालांकि, अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म सिंग इज बिलिंग का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब रही।
जी हां, अक्षय कुमार की सिंग इज बिलिंग ने पहले दिन 20.67 रुपए का कलेक्शन किया था जबकि 15.20 करोड़ के कलेक्शन के साथ तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार अभिनीत और करन जौहर प्रोडक्शन हाउस निर्मित फिल्म ब्रदर्स है।
हालांकि, पहले दिन की कमाई के मामले में अक्षय कुमार की दिल जीत लेने वाली फिल्में एयरलिफ्ट और हॉलीडे ए सॉलजर इज नेवर ऑफ ड्यूटी सबसे नीचे हैं और इन फिल्मों ने पहले दिन क्रमश:12.35 करोड़ और 12.18 करोड़ का कलेक्शन किया था।