दीपिका पादुकोण के साथ ऑनस्‍क्रीन रोमांस करेंगे ऋतिक रोशन

0
327

इस बार अमिताभ बच्‍चन के जूते में पैर शाह रुख खान नहीं, बल्कि ऋतिक रोशन डालेंगे। इस पहले भी ऋतिक रोशन अमतिाभ बच्‍चन की फिल्‍म अग्निपथ के रीमेक में काम कर चुके हैं।

लेकिन, चर्चा थी कि फरहा खान अपनी अगली फिल्‍म, जो सत्‍ते पे सत्‍ता की रीमेक है, में शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को पेश करने वाली हैं।

पर, मौजूदा माहौल के हिसाब से फिल्‍म में ऋतिक रोशन अमिताभ बच्‍चन का किरदार निभाने जा रहे हैं और उनके साथ लीड भूमिका में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।

सूत्रों की माने तो ऋतिक रोशन के नाम पर निर्माता खुश हैं और सहमत भी हैं। यदि बात बन जाती है तो पहला मौका होगा, जब ऋतिक रोशन और रोहित शेट्टी साथ आएंगे। हालांकि, रोहित शेट्टी केवल फिल्‍म का निर्माण करेंगे।

समस्‍या यह भी है कि इस समय ऋतिक रोशन के पास काफी फिल्‍में हैं और ऋतिक रोशन एक समय पर अधिक फिल्‍में करना पसंद नहीं करते हैं।

Hrithik Roshan, Deepika Padukone, Farah Khan, Satte Pe Satta Remake, Satte Pe Satta Movie, Shah Rukh Khan, Super 30, Mangal Mission,