Home Gossip/News पड़ोसी से प्रेरित हुए ऋतिक रोशन ने 60 दिनों में मुकम्‍मल की शूटिंग

पड़ोसी से प्रेरित हुए ऋतिक रोशन ने 60 दिनों में मुकम्‍मल की शूटिंग

0
पड़ोसी से प्रेरित हुए ऋतिक रोशन ने 60 दिनों में मुकम्‍मल की शूटिंग
Agnipath Movie

मुम्‍बई। ऋतिक रोशन एक फिल्‍म को शूट करने के लिए छह महीने या से अधिक समय लेते थे। लेकिन, काबिल के मामले में ऐसा नहीं हुआ। ऋतिक रोशन ने फिल्‍म की शूटिंग 60 दिनों के भीतर पूरी की है।

काबिल अभिनेता ने इसका श्रेय अपने पड़ोसी अक्षय कुमार को दिया, जो बॉलीवुड में एक साल के अंदर तीन से चार फिल्‍में करने के लिए जाने जाते हैं। गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने जॉली एलएलबी 2 की शूटिंग सिर्फ 30 दिनों के अंदर पूरी की है। साथ साथ नाम शबाना की शूटिंग भी पूरी कर दी है।

hrithik-roshan-004

दरअसल, अक्षय कुमार ने ट्विटर पर ऋतिक रोशन के टीजर की प्रसंशा की थी। इसके जवाब में ऋतिक रोशन ने अक्षय कुमार का धन्‍यवाद करते हुए लिखा कि काबिल की शूटिंग 60 दिन में पूरी हुई, पड़ोसी के प्रभाव के कारण।

kaabil-movie-001

हालांकि, इससे पहले अगस्‍त में मोहनजो दड़ो और रुस्‍तम एक साथ रिलीज होने के कारण दोनों में अनबन की बातें कही जा रही थी। अक्षय कुमार के जश्‍न में ऋतिक रोशन नजर नहीं आए थे। लेकिन, अक्षय कुमार ने एक अच्‍छे पड़ोसी की तरह ऋतिक रोशन की किसी बात का बुरा नहीं माना।