सिद्धार्थ आनंद की फाइटर में ऋतिक रोशन!

0
314

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन एक बार फिर बॉलीवुड निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ काम करते नजर आ सकते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंग बैंग निर्देशक सिद्धार्थ आनंद फाइटर नामक बनाने की तैयारी में हैं, जिसमें मुख्‍य भूमिका बैंग बैंग अभिनेता ऋतिक रोशन निभाएंगे। फाइटर की कहानी हॉलीवुड फिल्‍म टॉप गन से प्रेरित बताई जा रही है, जिसमें टॉम क्रूज ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Hrithik Roshan 002

 

कहा जा रहा है कि बैंग बैंग की शूटिंग के दौरान ही सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन के साथ आइडिया साझा किया था। उसके पश्‍चात ऋतिक रोशन अपने अन्‍य प्रोजेक्‍टों में व्‍यस्‍त हो गए और सिद्धार्थ आनंद पटकथा पूरी कर संजय दत्‍त के साथ एक अन्‍य फिल्‍म बनाने की तैयारी में जुट गए।

मगर, कुछ परिस्‍थितियां ऐसी बनीं कि ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद फिर से एक साथ काम करने के लिए तैयार मानें जा रहे हैं। संजय दत्‍त को लेकर बनने जा रही फिल्‍म अटकने के कारण सिद्धार्थ आनंद फ्री हैं और काबिल की शूटिंग के बाद ऋतिक रोशन, क्‍योंकि ठग ऋतिक रोशन के हाथ से खिसक कर आमिर ख़ान की झोली में जा गिरी है।