मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर एक बेटी के पिता बन गए हैं। जी हां, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने स्थानीय हिंदुजा अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है।
जानकारी के अनुसार मीरा राजपूत को गुरूवार की शाम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बताया जा रहा है कि बच्ची निर्धारित समय से पूर्व हुई है। हालांकि, नॉर्मल डिलीवरी से हुई बच्ची का वजन 2.8 किलोग्राम बताया जा रहा है।
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने पिछले साल 7 जुलाई को वैवाहिक जीवन की शुरूआत की थी। शाहिद कपूर ने अपने ट्वीटर खाते से ट्विट करते हुए लिखा है, ”वो पहुंच चुकी है। हमें अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। आप सब की दुआओं के लिए धन्यवाद।”