अगले साल रिलीज होगी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म!

0
184

मुम्बई। डांस और एक्शन में दक्ष अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। यशराज फिल्म्स बैनर तले बनने वाली फिल्म में वाणी कपूर भी लीड भूमिका में नजर आएंगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म अगले साल गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग अगस्त 2017 में शुरू होने की संभावना है।

हालांकि, इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है। इसके अलावा इनदिनों ऋतिक रोशन सुपर 30 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने की संभावना है।

उधर, टाइगर श्रॉफ के बस्ते में बागी 2 के अलावा रैम्बो और स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2 जैसी दो बड़ी फिल्में हैं।