Home Gossip/News अब ‘बैलों’ से भिड़ेंगे ऋतिक रौशन

अब ‘बैलों’ से भिड़ेंगे ऋतिक रौशन

0
अब ‘बैलों’ से भिड़ेंगे ऋतिक रौशन

ऋतिक रौशन अपनी अगली फिल्‍म ‘मोहन जोदड़ो’ के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्‍म में ऋतिक रौशन ने काफी फाइट सीन दिए हैं।

आशुतोष गोवरिकर द्वारा निर्देशित फिल्‍म ‘मोहन जोदड़ो’ में ऋतिक रौशन पूजा हेगडे के साथ नजर आएंगे। इस फिल्‍म में ऋतिक रौशन जंगली बैल के अलावा टाइगर और मगरमच्‍छ के साथ फाइट करेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्‍म में ऋतिक रौशन देखते हैं कि भीड़ भाड़ वाले बाजार में दो बैल आंतक मचा रहे हैं। बस इन बैलों को काबू करने के लिए ऋतिक रौशन जद्दोजहद करते हैं। इस दौरान उनको फिल्‍म की नायिका पूजा हेगड़े से पहली नजर का प्‍यार हो जाता है।

बाकी तो फिल्‍म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। ‘मोहन जोदड़ो’ अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘रुस्‍तम’ के साथ रिलीज होने जा रही है। चर्चा यह भी है कि इस दिन आमिर ख़ान की दंगल भी रिलीज हो सकती है।