अगले साल रिलीज होगी ‘Bahubali: The Conclusion’

0
254

‘कट्टपा ने बाहुबली को क्‍यों मारा’ का जवाब शायद अगले साल मिले क्‍योंकि फिल्‍म बाहुबली के सीक्‍वल को रिलीज करने की तिथि आगे खिसक गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल रिलीज होने वाली फिल्‍म ‘Bahubali: The Conclusion’ अब अगले साल 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी।

पहले चर्चा थी कि प्रभास अभिनीत फिल्‍म ‘Bahubali: The Conclusion’ आमिर ख़ान की फिल्‍म ‘दंगल’ के साथ बॉक्‍स ऑफिस पर दिसंबर में रिलीज होगी। मगर, अब ऐसा नहीं होने वाला।

इतना ही नहीं, आमिर ख़ान की दंगल भी आगे पीछे रिलीज होने की संभावना है। इसका पहला भाग बाहुबली द बिगनिंग 2015 में रिलीज हुआ था, जिसने सिने जगत को अचंभित कर दिया था।