हुमा कुरैशी की नजर में फैशन पुलिस सही

0
208

नई दिल्ली। वर्तमान में अपनी आने वाली तीन फिल्मों ‘दोबारा’, ‘वायसराएज हाउस’ और दक्षिण भारतीय फिल्म ‘व्हाइट’ में व्यस्त अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि जीवन में बुरे समय का अनुभव अच्छे समय की तरह ही जरूरी होता है, क्योंकि यह हमें कई महत्वपूर्ण सबक सिखाता है।

बेंगलुरु से अभिनेत्री ने आईएएनएस से कहा, “मुझे लगता है कि जीवन में बुरा वक्त भी काफी जरूरी होता है, शायद अच्छे समय से भी अधिक।”

Huma Qureshi
हुमा ने कहा, “जैसा कि कहा गया है कि जीतना जरूरी होता है, लेकिन हारना भी उतना ही जरूरी होता है। इससे आपको ऊंचाइयां छूने के लिए फिर से उठने और अधिक मेहनत से काम करने की सीख मिलती।”

ब्रिटिश अभिनेता ह्यूग बोनविले के साथ ‘वायसराएज हाउस’ में नजर आने वाली अभिनेत्री हुमा को विशिष्ट फैशन शैली के लिए जाना जाता है और उन्हें लगता है कि हर वक्त अच्छा लगना बेहद जरूरी है, ताकि आप युवा पीढ़ी के लिए एक सही उदाहरण तय कर सके।

उन्होंने कहा, “लोकप्रिय रहने वाले व्यक्ति को हर कोई देखता है, चाहे आप इसे पसंद करे या नहीं। आपको अपने आप ही एक जिम्मेदारी का अहसास होता है।”

फैशन की तथाकथित हदें तय करने वालों (फैशन पुलिस) को भी हुमा गलत नहीं मानतीं। उनका कहना है कि पुलिस चाहे जैसी हो, हमें हद में रखने के लिए जरूरी होती है। फिर ऐसे लोग कहीं जाने वाले नहीं हैं, इसलिए इनसे डरने का क्या फायदा।

-आईएएनएस