मुंबई। फिल्म-निर्देशक सुधीर मिश्रा ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म ‘दासदेव’ की कहानी क्लासिक उपन्यास ‘देवदास’ से ठीक उलट चलती है। इसकी वजह फिल्म के किरदार में बदलाव है।
बिहार को फिल्म शूटिंग के एक स्थल के रूप में प्रचारित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में मिश्रा ने कहा, “मैं ‘दासदेव’ बना रहा हूं। कहानी ‘देवदास’ के इर्द-गिर्द है। यदि देवदास की कहानी में आप देव के दास बनने की यात्रा देखते हैं, तो इस फिल्म की कहानी ‘दास’ के देव बनने की यात्रा है।”
आगामी फिल्म ‘दासदेव’ में ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
‘हजारों ख्वाइशें ऐसी’ के निर्देशक ने यह भी कहा कि इस फिल्म में फिल्मकार अनुराग कश्यप की भी एक छोटी-सी भूमिका है।
गौरतलब है कि बिमल रॉय की ‘देवदास’ में दिग्गज दिलीप कुमार ने महत्वपूर्ण किरदार निभाया था और संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ में सुपरस्टार शाहरुख खान ने यह किरदार निभाया था।
सुधीर मिश्रा ने इससे पहले 2013 में आई फिल्म ‘इंकार’ का निर्देशन किया था। इसमें अर्जुन रामपाल और चित्रांगदा सिंह ने भूमिकाएं निभाई थीं।
-आईएएनएस