हुमा कुरैशी की नजर में ऐसी फिल्‍म निर्देशक हैं गुरिंदर चड्ढा

0
236

मुंबई। अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍मकार गुरिंदर चढ्ढा और हुमा कुरैशी ने फिल्‍म ‘पार्टिशन : 1947’ में साथ काम किया है, जो 18 अगस्‍त हो रिलीज होगी।

हाल ही में फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इस मौके पर हुमा कुरैशी ने फिल्‍मकार गुरिंदर चड्ढा के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया।

ट्रेलर रिलीज के मौके पर हुमा कुरैशी ने कहा, ‘गुरिंदर एक अच्छी निर्देशक हैं, लेकिन बहुत ही सख्त भी हैं। वह आपके काम से आसानी से खुश नहीं होती और वह तब तक कार्य करती हैं, जब तक कि वह कलाकार से अपने मुताबिक काम नहीं निकालवा लेती और किसी भी अन्य तकनीकी पहलू से।’

हुमा आगे कहती हैं, ‘उनकी फिल्मों में महिलाओं की हमेशा मजबूत उपस्थिति होती है, इसलिए मैं उनके साथ काम करने को बहुत ही उत्सुक थी। यह गुरिंदर चढ्ढा की बहुत अनोखी फिल्म है। जैसे कि हम उनके साथ ‘ब्राइड एवं प्रिज्युडिस’ और ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ से जुड़े रहे हैं- ये फिल्में बहुत हद तक जीवन के हिस्से की परेशानियों पर आधारित थीं, लेकिन ‘पार्टिशन : 1947′ इनसे अलग एक बहुत ही बड़ी फिल्म है। इसलिए इस तरह की फिल्म बनाना उनके लिए बड़ी साहस की बात है।’

इस हॉलीवुड फिल्म के अलावा हुमा कुरैशी कई भाषाओं में बनने वाली सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्‍म काला करिकालन में भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।

-आईएएनएस