अमिताभ बच्चन ने कहा, नहीं हुआ कोई हादसा, पर, सरकार ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

0
268

मुम्बई। पिछले दिनों कोलकाता शहर में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ एक सड़क हादसा होने की ख़बर सामने आयी है। हालांकि, इस सड़क हादसे में अमिताभ बच्चन को किसी भी प्रकार का शारीरिक नुकसान नहीं हुआ।

लेकिन, इस मामले में दिलचस्प बात तो यह है कि फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन सड़क हादसे की बात से इंकार कर रहे हैं जबकि पश्चिमी बंगाल सरकार की ओर से बुधवार को वाहन उपलब्ध करवाने वाली संबंधित ट्रेवल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन पश्चिमी बंगाल सरकार के न्यौते पर 23वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। जब अमिताभ बच्चन उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाने के बाद शनिवार, 10 नवंबर 2017 की सुबह कोलकाता हवाई अड्डे की ओर रवाना हुए तो बीच रास्ते में उनकी मर्सिडिज कार का पिछला चक्का खुल गया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक समाचार एजेंसी पीटीआई को सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए उपरोक्त जानकारी दी थी और कहा कि सरकार की ओर से ट्रेवल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।

दूसरी ओर, अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं अपने शुभ चिंतकों और मीडिया वालों को जानकारी देना चाहता हूं कि मैं सड़क हादसे में बाल बाल बचा, जो सही नहीं है। वहां पर कोई हादसा नहीं हुआ। मैं अच्छा हूं।’