मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा पा चुके अभिनेता इरफान खान ने फिल्म ‘ड्रेडेड गैंग्स्टर’ में प्रियांशु चटर्जी के साथ नजर आने की रिपोर्ट को खारिज किया है। इस फिल्म के निर्देशक सुवाहदान आंग्रे ने इससे पहले दावा किया था कि इरफान ख़ान उनकी फिल्म का हिस्सा होंगे।
हालांकि इरफान ने यह कहा है कि उन्होंने इस फिल्म से संबंधित किसी भी पटकथा को न तो देखा है और न ही पढ़ा है।
इरफान ने अपने बयान में कहा, “यह खबर झूठी है। अगर मैं किसी भी फिल्म का हिस्सा बनता हूं, तो इस बारे में सभी को जानकारी सीधे तौर पर मुझसे पता चलेगी।”
इरफान को पिछली बार ‘जज्बा’ फिल्म में एश्वर्य राय बच्चन के साथ देखा गया था। उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ‘द जंगल बुक’ के हिंदी संस्करण के लिए अपनी आवाज दी थी।
-आईएएनएस