मुम्बई। 8 सितंबर 2017 को रिलीज होने जा रही फिल्मकार दक्षिण छारा की क्राइम फिल्म समीर को लेकर तरह तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं।
फिल्म समीर का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही कहा जाने लगा कि यह फिल्म बेस्ट बेकरी केस पर आधारित होगी।
इस मामले में बात करते हुए फिल्मकार दक्षिण छारा ने कहा, ‘यह फिल्म न तो 2008 के बम्ब धमाकों पर आधारित है नाही बेस्ट बेकरी केस पर। यह फिल्म पूरी तरह काल्पनिक है।’
बात जारी रखते हुए दक्षिण छारा कहते हैं, ‘हां, फिल्म के कुछ सीनों को बेकरी में शूट किया गया है और यह फिल्म 2008 के सीरियल बम्ब धमाकों के पीड़ित लोगों से प्रेरित है।’
बता दें कि क्राइम थ्रिलर फिल्म समीर में अहम भूमिका जीशान अय्यूब, अंजली पाटिल, सुब्रत दत्ता, सीमा बिस्वास और चिन्मय मंडलेकर निभा रहे हैं और फिल्म एक ऐसे युवक के इर्दगिर्द घूमती है, जिसको आंतकवाद विरोधी दस्ता केवल इसलिए उठा लेता है कि उसका रूममेट आतंकवादी गतिविधियों में शमिल है।