मुम्बई। अभिनेता संजय दत्त बायोपिक में सुनील दत्त का किरदार निभाने के लिए मशहूर फिल्मकार राजकुमार हिरानी को चेहरा मिल गया है। आमिर खान के इंकार करने के बाद सुनील दत्त के किरदार के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया था।
लेकिन, अब रणबीर कपूर अभिनीत संजय दत्त बायोपिक में सुनील दत्त की भूमिका जैकी श्रॉफ निभाएंगे। इस बात का खुलासा स्वयं जैकी श्रॉफ ने अंग्रेजी समाचार पत्र मिड डे को दिए एक साक्षात्कार में किया।
अभिनेता ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि राजकुमार हिरानी इस किरदार के लिए उनको लेना चाहते थे। उन्होंने हिरानी को लुक टेस्ट के लिए फोटो भी भेजे। जैकी श्रॉफ ने सुनील दत्त की फिल्में देखना शुरू कर दिया है, ताकि उनकी तरह हूबहू नजर आ सकें।
गौरतलब है कि संजय दत्त और जैकी श्रॉफ ने खलनायक जैसी सुपर डुपर हिट फिल्म में एक साथ काम किया था।
विधु विनोद चोपड़ा निर्मित फिल्म जनवरी 2017 में फ्लोर पर आ सकती है। हालांकि, पहले इसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होने की संभावना थी।
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए Facebook और Google+ , और Twitter पर हमारे साथ आईए।