करण जौहर के बैनर तले धड़क से फिल्म जगत में कदम रखने वाली जान्हवी कपूर जल्द ही वेब जगत में कदम रखने जा रही हैं। संभावना है कि कुछ महीनों में जान्हवी कपूर डिजिटल जगत में कदम रख लेंगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जान्हवी कपूर जोया अख्तर के साथ काम करने जा रही हैं और इस वेब सीरीज का नाम घोस्ट स्टोरीज है। जान्हवी, जोया अख्तर की वेब सीरीज के लिए अपनी तारीख़ तक दे चुकी है। इस वेब सीरीज की शूटिंग लगभग 10 दिनों में पूरी होने की संभावना है।
गौरतलब है कि जान्हवी कपूर इनदिनों रूही अफ्जा और गुंजन सक्सेना बायोपिक करने में व्यस्त चल रही हैं।
इसके अलावा करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की आगामी फिल्म के लिए जान्हवी कपूर को कथित तौर पर साइन किया जा चुका है।
Janhvi Kapoor, Zoya Akhtar, Ghost Stories, Janhvi Kapoor Web Series, Bollywood News, Roohi-Afza,