लंबे अंतराल पर फिल्म करने वाले ऋतिक रोशन एक के बाद एक फिल्म करने लगे हैं। ख़बर है कि ऋतिक रोशन फिल्मकार आनंद एल राय की अगली फिल्म में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं।
इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ धनुष और सारा अली खान लीड भूमिका में नजर आएंगे। आनंद एल राय जीरो की असफलता के बाद अपने पुराने फॉर्मूले को अजमाने जा रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो आनंद एल राय की अगली फिल्म भी एक रोमांटिक प्रेम कहानी होगी, जो सामान्य वर्ग से निकलकर आएगी। उनकी यह फिल्म तेनु वेड्स मनु और रांझणा की तरह लो बजट रहेगी।इस फिल्म के लिए धनुष और ऋतिक रोशन ने कथित तौर पर आनंद एल राय को काम करने के लिए हां बोल दिया है जबकि सारा अली खान का 50-50 माना जा रहा है।
दरअसल, इस समय सारा अली खान भूल भुलैया 2 के निर्माताओं के संपर्क में हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन हैं और संभावना है कि सारा अली खान भूल भुलैया 2 को अहमियत देगी।