Thursday, December 5, 2024
HomeGossip/Newsऋतिक रोशन और धनुष के साथ लीड रोल में नजर आएंगी सारा...

ऋतिक रोशन और धनुष के साथ लीड रोल में नजर आएंगी सारा अली खान

लंबे अंतराल पर फिल्‍म करने वाले ऋतिक रोशन एक के बाद एक फिल्‍म करने लगे हैं। ख़बर है कि ऋतिक रोशन फिल्‍मकार आनंद एल राय की अगली फिल्‍म में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं।

Image from fdciofficial

इस फिल्‍म में ऋतिक रोशन के साथ धनुष और सारा अली खान लीड भूमिका में नजर आएंगे। आनंद एल राय जीरो की असफलता के बाद अपने पुराने फॉर्मूले को अजमाने जा रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो आनंद एल राय की अगली फिल्‍म भी एक रोमांटिक प्रेम कहानी होगी, जो सामान्‍य वर्ग से निकलकर आएगी। उनकी यह फिल्‍म तेनु वेड्स मनु और रांझणा की तरह लो बजट रहेगी।इस फिल्‍म के लिए धनुष और ऋतिक रोशन ने कथि‍त तौर पर आनंद एल राय को काम करने के लिए हां बोल दिया है जबकि सारा अली खान का 50-50 माना जा रहा है।

दरअसल, इस समय सारा अली खान भूल भुलैया 2 के निर्माताओं के संपर्क में हैं। इस फिल्‍म में कार्तिक आर्यन हैं और संभावना है कि सारा अली खान भूल भुलैया 2 को अहमियत देगी।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments