मायानगरी में एक और वैवाहिक रिश्ता टूटने की ख़बर बीते दिन सामने आयी, जब फिल्म अभिनेत्री दिया मिर्जा से साहिल संघा से अपना वैवाहिक रिश्ता खत्म करने की बात स्वीकार की।
गौरतलब है कि दिया मिर्जा और साहिल संघा 11 साल से रिश्ते में थे और लगभग 5 साल पहले दोनों ने वैवाहिक जीवन शुरू किया था।
इस रिश्ते के बिखरने की ख़बर मिलते ही मीडिया के गुप्त सूत्र हरकत में आ गए, और रिश्ते के टूटने की वजह किसी तीसरे व्यक्ति को ठहराया जाने लगा।
ख़बर को तूल पकड़ता देख अभिनेत्री दिया मिर्जा ने खुद सोशल मीडिया से अपने रिश्ते को लेकर हर तरह अफवाहें खारिज की दी।
रहना है तेरे दिल में अभिनेत्री दिया मिर्जा ने सोशल मीडिया से बयान जारी करते हुए कहा, ‘हम दोनों ने अपनी आपसी सहमति से रिश्ते को खत्म करने का निर्णय लिया है। इसके बाद भी हम दोनों दोस्तों की तरह रहेंगे, जैसे पहले भी हैं।‘
वैवाहिक रिश्ता टूटने के लिए कनिका ढिल्लन को दोषी ठहराने वाली मीडिया रिपोर्ट्स पर दिया मिर्जा ने कहा, ‘इस रिश्ते के खात्मे के लिए किसी अन्य महिला को दोषी ठहराना सही नहीं है और मैं इसके हक में बिलकुल नहीं हूं। हमारे सहयोगियों को बदनाम करना ठीक नहीं है।‘
गौरतलब है कि जजमेंटल है क्या की पटकथा लेखक कनिका ढिल्लन ने भी अपने वैवाहिक रिश्ते के खत्म होने की घोषणा कर दी है। हैरानी की बात तो यह है कि यह दोनों घटनाएं एक साथ मायानगरी में घटित हुई हैं।
Dia Mirza, Sahil Sangha, Dia Mirza Divorce, Dia Mirza Marriage