कलर टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक केसरी नंदन में कुश्ती कोच भैरों सिंह की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दक्ष अजीत सिंह जल्द ही एंड टीवी के धारावाहिक परमावतार श्री कृष्ण में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
मिली जानकारी के आधार पर एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय धारावाहिक परमावतार श्री कृष्ण में एक दिलचस्प मोड़ आने वाला है और यहां पर लाडो 2 फेम अभिनेता दक्ष अजीत सिंह का प्रवेश होगा।
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक इस धारावाहिक में दक्ष अजीत सिंह शिशुपाल का किरदार निभाने जा रहे हैं, जो रुक्मिणी से विवाह करना चाहता है। शिशुपाल भगवान श्री कृष्ण के सामने खड़े होते हैं।
उधर, दक्ष अजीत सिंह के करीबी सूत्रों ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि दक्ष अजीत सिंह अपने किरदार को लेकर काफी उत्सुक हैं। इस किरदार के लिए अभिनेता दक्ष अजीत सिंह सोमवार से शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
दक्ष अजीत सिंह का नया किरदार उनके पुराने किरदारों से काफी अलग होगा, जो उनके प्रशंसकों को एक नया अनुभव प्रदान करेगा।
Dakssh Ajit Singh, Chakravartin Ashoka Samrat, Bharat Ka Veer Putra – Maharana Pratap, Hum Ne Li Hai… Shapath, Laado 2, Kesari Nadan, Paramavatar Shri Krishna,