Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/Newsकबीर खान की 83 में दिखेंगे सेक्रेड गेम्स के बंटी उर्फ जतिन...

कबीर खान की 83 में दिखेंगे सेक्रेड गेम्स के बंटी उर्फ जतिन सरना

मुंबई, अनिल बेदाग। लोकप्रिय वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में बंटी का किरदार निभाकर युवा दिलों में बस जाने वाले अभिनेता जतिन सरना जल्द ही कबीर खान निर्देशित फिल्म 83 में अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

जानकारी के अनुसार जतिन सरना, रणवीर सिंह की लीड भूमिका वाली फिल्म ’83 में यशपाल शर्मा की भूमिका में नज़र आएंगे।

जतिन सरना ने बातचीत करते हुए कहा, ‘ईमानदारी से बोलूं तो मैं न्यूयॉर्क और अन्य फिल्मों के बाद से ही उनका (कबीर खान का) प्रशंसक रहा हूं, जो उन्होंने की हैं। अपनी फिल्मों के जरिये उन्होंने जिस तरह की संवेदनशीलता और मनोरंजन पेश किया है, वह देख कर उनके साथ काम करने की मेरी इच्छा हमेशा बढ़ती गयी है।’

एक साल पुराने वाक्य को याद करते हुए अभिनेता जतिन सरना ने कहा, ‘मैं अपने दोस्त के साथ एक ऑटो में जा रहा था और तब कबीर खान अपनी कार में बैठकर वहीं से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने हमें देखा और मैंने भी, और मैंने हाय के इशारे के रूप में अपना हाथ लहराया और उन्होंने इस पर जवाब दिया, तब मेरे दोस्त ने कहा कि क्या वह तुम्हें जानते हैं?’

इसके जवाब में मैंने कहा, ‘नहीं, लेकिन हाँ एक दिन मैं शायद उनके साथ काम करूँगा और हम हँसने लगे और आज वह दिन आ गया है। मुझे खुशी है कि मुझे उनके साथ काम करने का यह अवसर मिला है और वह भी ऐसे विषय पर, जो बहुत बड़ा और हर भारतीय के करीब है। साथ ही क्रिकेट के प्रति मेरा प्यार और एक क्रिकेटर बनने का सपना भी इस फ़िल्म के जरिये पूरा होने जा रहा है।’

Anil Bedag
Anil Bedaghttps://filmikafe.com/author/anilbedag/
अनिल बेदाग स्‍वतंत्र फिल्‍म पत्रकार हैं, जो लंबे समय से फिल्‍मी कैफे से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा अनिल बेदाग भारत के नामचीन मीडिया संस्‍थानों के साथ भी काम कर चुके हैं। anilbedag@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments