Home Latest News देखा या नहीं? दमदार संवादों से लबरेज कलंक ट्रेलर

देखा या नहीं? दमदार संवादों से लबरेज कलंक ट्रेलर

0

मुम्बई। युवा फिल्म सितारों आलिया भट्ट और वरुण धवन की नयी रील लव स्टोरी कलंक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बड़े बड़े सैट, डांसरों का हजूम और महंगे शाही पहनावे ट्रेलर की शोभा बढ़ाते हैं।

इस ट्रेलर को देखने के बाद लगता है कि अभिषेक वर्मन की कलंक को भव्य बनाने के लिए करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला ने धन खर्च करने और स्रोत मुहैया करवाने की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।

यदि ट्रेलर की बात करूं तो कुणाल खेमु के हिस्से सबसे मजबूत संवाद ”जिस आग को आपने फूंक दी थी ना, उसी आग से यह शहर जला दूंगा।” आया है। हालांकि, ट्रेलर में अन्य संवाद भी काफी बेहतरीन हैं।

आलिया भट्ट और वरुण धवन के बीच चुटीले संवाद बुने गए हैं। हालांकि, ट्रेलर के अंत में वरुण धवन के हिस्से एक गंभीर चेतावनी भरा संवाद ‘रूप की मुहब्बत मेरा हक है और यह हक मैं लेकर रहूंगा।’ आया हैं।

रूप (आलिया भट्ट) देव (आदित्य रॉय कपूर) से शादी करती है। देव, सत्या (सोनाक्षी सिन्हा) से विवाहित है। रूप, जफर (वरुण धवन) से प्यार करती है। ऐसे में कहानी को समझने के लिए कलंक देखनी पड़ेगी क्योंकि ट्रेलर में उलझन है।