इसलिए करण जौहर के शो में नहीं आए जॉन अब्राहम!

0
251

मुम्‍बई। फिल्‍मकार करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण निरंतर सुर्खियों में है। हर सितारा इस शो में उपस्‍थित होने के लिए बेकरार है। लेकिन, फोर्स 2 अभिनेता जॉन अब्राहम ने इस शो में कथित तौर पर शामिल होने से इंकार कर दिया।

john-abraham-002

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करण जौहर के शो कॉफी विद करण के लिए जॉन अब्राहम को अप्रोच किया गया था। लेकिन, जॉन अब्राहम ने इस प्रस्‍ताव को स्‍वीकार करने से इंकार कर दिया।

सूत्रों का कहना है कि जॉन अब्राहम अपने व्‍यक्‍तिगत जीवन और पेशेवर जीवन को अलग रखना पसंद करते हैं जबकि करण जौहर के शो में काफी कुछ व्‍यक्‍तिगत जीवन से जुड़ा होता है। इसलिए जॉन अब्राहम ने करण जौहर के शो में उपस्‍थित होने से इंकार कर दिया है।