‘काबुल एक्सप्रेस’, ‘न्यूयार्क’, ‘फैंटम’ ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों का निर्देशित कर चुके कबीर ख़ान जल्द इंडो चाइना फिल्म निर्देशत करते नजर आएंगे। भारत व चीन की बड़ी फिल्म निर्माण कंपनियों के सह निर्माण से बनने वाली यह पहली फिल्म होगी।
बॉलीवुड से जुड़ी एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार जहां फिल्म में बॉलीवुड का नामी ग्रामी सितारा होगा। वहीं, चीन की नामी ग्रामी अभिनेत्री को लिया जाएगा। इस अनाम फिल्म का निर्माण इरोस इंटरनेशनल इंडिया एवं चीनी फिल्म निर्माण कंपनी मिलकर करेंगी ।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म को चीन के 25,000 सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा। हालांकि, भारत में बड़ी से बड़ी फिल्म भी 5000 स्क्रीनों के आंकड़े को भी छू नहीं पाती है।
हालांकि, चर्चा है कि एक अन्य हिन्दी फिल्म से करीब ख़ान हृतिक रौशन एवं दीपिका पादुकोण की जोड़ी को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं।