सीरियल किसर के नाम से प्रसिद्ध बॉलीवुड इमरान हाशमी असल जीवन में कितने भावुक इंसान हैं, यह बात उनकी आने वाली किताब से पता चल जाएगी, जो उन्होंने उस वक्त को याद करते हुए लिखी है, जब उनका बेटा कैंसर से लड़ रहा था।
हालिया, ट्विटर पर इमरान हाशमी ने खुशी प्रकट करते हुए लिखा कि उनको किताब का शीर्षक ‘द किस ऑफ लाइफ : हाउ ए सुपरहीरो एंड माय सन डिफीटेड कैंसर’ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
So happy to announce the title of my book… The Kiss of Life : How A Superhero and My Son Defeated Cancer pic.twitter.com/LEiMseHkS7
— emraan hashmi (@emraanhashmi) February 19, 2016
इस किताब में ‘अज़हर’ के अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने बेटे अयान के कैंसर के इलाज के दौरान अपने संघर्ष और तकलीफों को एक किताब के जरिये प्रकट करने की कोशिश की है। हाशमी ने ट्विटर पर शीर्षक की घोषणा की और किताब के प्रकाशक का आभार प्रकट किया।
बिलाल सिद्दिकी के साथ मिलकर लिखी किताब ‘द किस ऑफ लाइफ : हाउ अ सुपरहीरो एंड माय सन डीफिटेड कैंसर’ को तीन भाषाओं को जारी किया जाएगा, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी और मराठी शामिल है।
हालांकि, किताब विमोचन की घोषणा बाकी है। इस किताब को पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।