Home TV/OTT दूसरी बार मां बनी कांची कौल

दूसरी बार मां बनी कांची कौल

0
दूसरी बार मां बनी कांची कौल

जी हां। असल जीवन में टीवी अभिनेत्री कांची कौल दूसरी बार मां बनीं। बेटी के जन्‍म की राह देख रही कांची कौल ने 18 फरवरी को दूसरे बेटे को जन्‍म दिया।

शाबीर आहलुवालिया ने अपने ट्विटर खाते पर इसकी घोषणा की थी।

पिछले दिनों सलमान ख़ान की बहन अर्पिता शर्मा की गोदभराई में कांची कौल एवं उनके पति टीवी अभिनेता शाबीर आहलुवालिया पहुंचे थे।

शाबीर आहलुवालिया एवं कांची कौल के पहले से एक पुत्र अजय है। उनकी तमन्‍ना थी कि उनके घर में दूसरी संतान बेटी हो। मगर, ईश्‍वर ने उनको दूसरी बार भी पुत्र रत्‍न से नवाज दिया। उम्‍मीद है कि कुछ महीनों बाद कांची कौल छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी।