Home Gossip/News पहले भी लिप किस कर चुकी हैं काजल अग्रवाल!

पहले भी लिप किस कर चुकी हैं काजल अग्रवाल!

0
पहले भी लिप किस कर चुकी हैं काजल अग्रवाल!

मुम्‍बई। सिंहम फेम काजल अग्रवाल बड़े पर्दे पर फिल्‍म दो लफ्जों की कहानी पहली बार लिप किस करती हुई नजर आएंगी। इस तरह की ख़बरें आ रही हैं। दरअसल, ऐसा कुछ नहीं है क्‍योंकि काजल अग्रवाल पहले भी कई बार लिप किस कर चुकी हैं।

जी हां, तमिल और तेलुगु फिल्‍मों में काजल अग्रवाल ने जमकर रोमांस किया है और लिप किस भी किए हैं। जानकारी के अनुसार काजल अग्रवाल आर्य 2 में अलू अर्जुन के साथ, द बिजनेसमैन में महेश बाबू के साथ और चंदा मामा में नवदीप के साथ लिप किस कर चुकी हैं।

Kajal agarwal randeep hooda
हालांकि, हिन्‍दी फिल्‍मों में उनका पहला ऑन स्‍क्रीन लिप किस हो सकता है जबकि काजल अग्रवाल ने अपनी डेब्‍यु हिन्‍दी फिल्‍म क्‍यों हो गया ना में किस सीन दिया था, जो गाल पर था।

जानकारी के अनुसार काजल अग्रवाल और रणदीप हुड्डा अभिनीत फिल्‍म दो लफ्जों की कहानी कोरियन फिल्‍म ऑलवेज का रीमेक बताई जा रही है।