मुंबई। लीक से हटकर कुछ नया करने वाली अभिनेत्री कल्कि कोचलिन प्रख्यात अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ आगामी फिल्म ‘वेटिंग’ में नजर आएंगी।
कल्कि का कहना है कि फिल्म की ‘शानदार पटकथा’ के कारण उन्होंने यह फिल्म साइन की है। कल्कि ने एक बयान में कहा, “जब मैने पटकथा पढ़ी, तब नसीर फिल्म में नहीं थे। मुझे पटकथा बेहद पसंद आई थी, इसलिए मैंने फिल्म साइन की। यह बेहद खूबसूरती से लिखी गई पटकथा है।”
कल्कि ने कहा कि हालांकि फिल्म का विषय गंभीर है, लेकिन फिल्म की पटकथा में हास्य और उम्मीद है।
उन्होंने कहा, “इंसानियत इसी का नाम है कि हम सबसे मुश्किल हालात से ऊपर उठने में सफल हों। मुझे यही पसंद आया।”
अनु मेनन निर्देशित फिल्म 27 मई को रिलीज होगी। इसमें सुहासिनी रत्नम, रजत कपूर और अर्जुन माथुर भी हैं।
-आईएएनएस