मुंबई। तेनु वेड्स मनु रिटर्न अभिनेत्री कंगना रनौत का मानना है कि सिनेमा का भविष्य डिजीटल माध्यम के लिए लघु फिल्म बनाने में है।
शिरीष कुंदर की लघु फिल्म ‘कृति’ के लांच पर कंगना रनौत ने कहा, “लघु फिल्म बनाना मुश्किल है। मैंने खुद नई फिल्म बनाई और यह मुश्किल है।”
कंगना रनौत ने कहा, “सबकुछ छोटा और छोटा बनता जा रहा है और मुझे लगता है कि सिनेमा का भविष्य के इंटरनेट फिल्में हैं। दो और आधे घंटे की फिल्म (संस्कृति) भविष्य नहीं है। भविष्य ऑनलाइन है।”
शिरीष कुंदर द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म ‘कृति’ में मनोज बाजपेयी, राधिका आप्टे और नेहा शर्मा प्रमुख भूमिका में हैं।
मनोज बाजपेयी ने कहा, “इंटरनेट एक बड़ा और व्यापक माध्यम है, जिसका विस्तार करना चाहिए। मैं इसे इस्तेमाल करना चाहता हूं। यह प्रयोग की आजादी और किरदारों का पता लगाने की चुनौती देता है।”
-आईएएनएस